Tuesday, October 22, 2019

A few lines in Hindi about Dada Lakhmi Chand

A few lines in Hindi about Dada Lakhmi Chand

dada lakhmi chand
dada lakhmi chand 

Lakhmi Chand was born in Janti village in Sonipat district, Haryana. The river Yamuna may be a few kilometers from this village, although 1900 AD. Within the early decade of the year, the village wanted to go to the banks of the Yamuna. Jalkund presently has modified its streams towards the state, a few kilometers away. Lakhmi Chand was a Brahmin and possessed extraordinary qualities of a writer. In the decades of the nineteen forties and nineteen fifties, he became famous because of the drama of his people, known as "war".
Mr. K.C. Within the book "Poet Surya Lakhmi Chand" is a depiction of Lakhmi Chand. Sharma name of cast. The writer's earlier work was work avi Haryana poet Surya Lakhmi Chand 'which was written in 1982 and the author was also awarded the Haryana Hindi Sahitya Akademi Award for this creative work.
Popularly called "Dada Lakhmi Chand", he was a man of all ages and was hierarchical among the rarest of the rarest. The people of the North Asian nation in general and Haryana in particular, will continue to be indebted to him for his contribution towards communicating the North Sa Sang 'tradition, religious themes and social qualities.
Some of Lakhmi Chand's famous 'Ragini' are scanned here.

Pandit Lakhmi Chand (born: 1903, died: 1945) was a famous poet and folk artist of the Haryanvi language. He is called "Surya-Kavi" because of his remarkable contribution to Haryanvi Ragini and Song. He is also known as "Kalidas of Haryana". He was born in Jatti Kalan village in [[Sonipat]] district and passed away at the age of just 42. Many awards in the field of literature are given in his name.

Some of the major songs he composed are:


  1. Nal Damayanti
  2. Meera Bai
  3. Satyavan Savitri
  4. Seth Tara Chand
  5. Puran Bhagat and Shashi woodcutter etc.


His son Pandit Tuleram carried on his tradition. Nowadays his grandson Vishnu is trying to spread this tradition to the remote villages of Haryana, Rajasthan and Uttar Pradesh.
Pandit Lakhmi Chand (Pandit Lakhmi Chand)
 Pandit Shri Lakhmichand, who is known as Suryakavi and Haryanvi language Shakespeare of Haryana, was born in 1901 in the Saudran Gaur Brahmin family of village Janti situated on the banks of river Yamuna in Sonipat tehsil of the then Rohtak district.
  Pandit Lakhmichand's father Pt. Umdiram was a simple farmer who farmed on his own little land and raised the entire family. When Lakhmichand grew up, he was not sent to school and was given the job of cows. He had a keen interest in song music since his childhood, so he used to spend time with other fellow cowboys while chanting and listening to broken-beaten songs and ragnis from his mouth. As the age progressed, his obsession with song and music increased so much that he used to stay away from home for many days to see the contemporary folk songs. He disappeared from home for several days once to see the famous Sangi Pt Deepchand's song at that time, and the second time to see the song of Shri Nihal Singh. Then their family members with great difficulty found them and brought them home.
These days, a new chapter in the life of Pt. Lakhmichand originated. Fortunately, the then famous folk poet Mansingh came to his village to invite him to sing hymns on a wedding festival. The sweet voice of poet Mansingh-Madhuri fascinated Kishorayu Lakhmichand in such a way that on the very first visit, he made Shri Mansingh his Satguru and went with the Guru to calm his music. For almost a year, after returning to the house after serving the Guru with full devotion and dedication, he had become a folk poet along with singing and playing arts. It is said that though Mansingh was an ordinary poet singer of his time, but the passion and reverence of the disciple was so deep that the Guru effect came to fruition in the same way as the straightforward Sakurat on his disciple Pluto or Shri Ramanand's Kabir. Pandit Lakhmichand's entire life was blessed. After singing, to master the acting arts, these few days, the congregation of Srichand Sangi, resident of Mehandipur, also stayed and later in the fleet of the famous Sangi Sohan Kundalwala but accepted his mentor Shri Mansingh. After a few days, at the age of about twenty years, Pand Lakhmichand, along with his Gurubhai Jayalal alias Jaili, formed an independent song troupe and started to propagate his self-composed songs in the whole of Haryana, success in a few days. And rose to popularity and achieved the status of the most popular song, Suryakavi. Initially, their songs were complemented by adornment juice, which later came to have an extreme feeling of socialism, moral values ​​and spirituality. In this way, they made their way into every section of the society, due to which many poetic lines are still used in Haryanvi society like proverbs.
Mr. Lakhmichand was rich in versatility. He was not only a folk poet or a folk artist, but a liberal, philanthropist, and social reformer filled with public welfare. Seeing his intelligence and singing skills, the famous freedom fighter and Sanskrit scholar Pt Tikaram (resident of Rohtak) kept him with him for a long time and studied Sanskrit language and Vedas. The number of songs composed by Shri Lakhmichand is more than twenty, the main ones being - Nautanki, Hur Maneka, Bhakta Purnamal, Meerabai, Seth Tarachand, Satyavan-Savitri, Shahi Lakdara, Chir Parva (Mahabharata) Krishna-Janma, Raja Bhoj - Sharadadeya, Nal -Daymayanti, Rajput Chapsingh, Padmavat, Bhupa Puranjaya etc. Apart from Sango, he has also composed some free posts and ragnis, in which Bhakti spirit, sadhu seva, cow service, sociality, morality, patriotism, humanity, charity etc. are the best expressions. The music and art aspect is most strongly in the works of Pt. Various poetic craft forms like - Alankar beauty and variety, variation of verses, rhyme and sound beauty in language, skillful use of idioms and vernaculars, new tricks of verses etc. Crafts and emotional properties give them titles like Kavishrestha, Suryakavi, Kavishiromani Prove to be worthwhile

Pandit Lakhmichand, a pioneer of Haryanvi culture and Lok Nayak, died in 1945 at the age of 44.

Labels: , ,

दादा लखमी चंद के बारे में हिंदी में कुछ पक्तियाँ

दादा लखमी चंद के बारे में हिंदी में कुछ पक्तियाँ 

दादा लखमी चंद
दादा लखमी चंद

लखमी चंद का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के जांटी गाँव में हुआ था। यमुना नदी इस गाँव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हो सकती है, हालाँकि 1900 ई। के आरंभिक दशक के भीतर, गाँव यमुना के तट पर जाना चाहता था। जलकुंड ने वर्तमान में अपनी धाराओं को कुछ किलोमीटर दूर, राज्य की ओर संशोधित किया है। लखमी चंद एक ब्राह्मण थे और उनमें एक लेखक के असाधारण गुण थे। उन्नीस चालीस के दशक और उन्नीस पचास के दशक के दशकों में, वह अपने लोगों के ड्रामा के कारण विख्यात हो गए, जिन्हें "जंग" कहा जाता है।
श्री के.सी. द्वारा लिखित पुस्तक "कवि सूर्य लखमी चंद" के भीतर लख्मी चंद का चित्रण है। शर्मा। लेखक का पहले का काम work avi हरियाणा के कवि सूर्य लखमी चंद ’था जो 1982 में लिखा गया था और इस रचनात्मक कार्य के लिए लेखक को हरियाणा हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
लोकप्रिय रूप से "दादा लखमी चंद" कहा जाता है, वह सभी उम्र का व्यक्ति था और वह दुर्लभ के दुर्लभतम के बीच पदानुक्रमित था। उत्तर एशियाई राष्ट्र के लोग आम तौर पर और विशेष रूप से हरियाणा, north सा सांग ’की परंपरा, धार्मिक विषयों का वर्णन और सामाजिक गुणों के संचार के लिए उनके योगदान के लिए लगातार उनके ऋणी रहेंगे।
लखमी चंद की कुछ प्रसिद्ध is रागनी ’यहाँ स्कैन की गई हैं।

पंडित लखमी चंद (जन्म: 1903, मृत्यु: 1945) हरियाणवी भाषा के एक प्रसिद्ध कवि व लोक कलाकार थे। हरियाणवी रागनी व सांग में उनके उल्लेखनीय योगदान के कारण उन्हें "सूर्य-कवि" कहा जाता है। उन्हें "हरियाणा का कालिदास" भी कहा जाता है। उनका जन्म [[सोनीपत]] जिले के जाट्टी कलां गाँव में हुआ था तथा मात्र ४२ वर्ष की आयु में ही वे चल बसे। उनके नाम पर साहित्य के क्षेत्र में कई पुरस्कार दिए जाते हैं।

उनके द्वारा रचित कुछ प्रमुख सांग हैं : 

  1. नल-दमयंती
  2. मीराबाई
  3. सत्यवान सावित्री
  4. सेठ तारा चंद
  5. पूरन भगत व शशि लकड़हारा आदि।

उनके सुपुत्र पंडित तुलेराम ने उनकी परंपरा को आगे बढ़ाया। आजकल उनके पौत्र विष्णु उनकी इस परंपरा का हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के दूर-दराज के गाँवों तक प्रसार करने हेत प्रयासरत हैं।

Pandit Lakhmi Chand (पंडित लखमी चन्द)

 हरियाणा के सूर्यकवि एवं हरियाणवी भाषा के शेक्सपीयर के रूप में विख्यात पं॰ श्री लखमीचन्द का जन्म सन 1901 में तत्कालीन रोहतक जिले के सोनीपत तहसील मे यमुना नदी के किनारे बसे जांटी नामक गाँव के साधरण गौड़ ब्राह्मण परिवार मे हुआ ।
  पंडित लखमीचंद के पिता पं॰ उमदीराम एक साधारण से किसान थे ,जो अपनी थोड़ी सी जमीन पर कृषि करके समस्त परिवार का पालन - पोषण करते थे । जब लखमीचन्द कुछ बड़े हुए तो उन्हें विद्यालय न भेजकर गोचारण का काम दिया गया । गीत संगीत की लगन उन्हें बचपन से ही थी , अतः अन्य साथी ग्वालों के साथ घूमते –फिरते उनके मुख से सुने हुए टूटे –फूटे गीतों और रागनियों को गुनगुनाकर समय यापन करते थे । आयु बढने के साथ –साथ गीत-संगीत के प्रति उनकी आसक्ति इस कदर बढ़ गई की तात्कालीन लोककला साँग देखने के लिए कई-कई दिन बिना बताए घर से गायब रहते थे । एक बार उस समय के प्रसिद्ध साँगी पं॰ दीपचन्द का साँग देखने के लिए ,तथा दूसरी बार श्री निहाल सिंह का साँग देखने के लिए वे कई दिनों के लिए घर से गायब हो गए । तब बड़ी मुश्किल से उनके घरवाले उन्हें ढूंढकर घर लाए ।
इन्हीं दिनों पं॰ लखमीचन्द के जीवन मे एक नए अध्याय का सूत्रपात हुआ सौभाग्य से तात्कालीन सुप्रसिद्ध लोककवि मानसिंह उनके गाँव में एक विवाहोत्सव पर भजन गाने के लिए आमंत्रित होकर पधारे । कवि मानसिंह की मधुर कंठ-माधुरी ने किशोरायु लखमीचन्द का कुछ ऐसा मन मोहित किया कि प्रथम भेंट मे ही उन्होने श्री मानसिंह को अपना सतगुरु बना लिया और अपनी संगीत-पिपासा को शांत करने के लिए गुरु के साथ चल दिए । लगभग एक साल तक पूरी निष्ठा एवं लगन के गुरु सेवा करके घर लौटे तो वे गायन एवं वादन कि कला के साथ-साथ एक लोक –कवि भी बन चुके थे । कहते हैं कि वैसे तो मानसिंह अपने जमाने के एक साधारण कवि गायक ही थे परंतु शिष्य का लगाव और श्रद्धा इतनी गहरी थी कि गुरु प्रभाव उसी प्रकार फलदायक हुआ जिस प्रकार सीधे-साधे सकुरात का अपने शिष्य प्लूटो पर या श्री रामानन्द का कबीर पर । पं॰ लखमीचन्द का संपूर्ण जीवन गुरुमय रहा । गायन कला के पश्चात अभिनय कला में महारत अर्जित करने हेतु ये कुछ दिनों मेहंदीपुर निवासी श्रीचंद साँगी की साँग मंडली ने भी रहे तथा बाद में विख्यात साँगी सोहन कुंडलवाला के बेड़े मे भी रहे परंतु अपना गुरु श्री मानसिंह को ही स्वीकार किया । कुछ दिनों के बाद लघभग बीस साल कि आयु में पं॰ लखमीचन्द ने अपने गुरूभाई जयलाल उर्फ जैली के साथ मिलकर स्वतंत्र साँग मंडली बना ली और सारे हरियाणा में घूम--घूम कर अपने स्वयं रचित सांगो का प्रचार करने लगे तो कुछ ही दिनों में सफलता और लोकप्रियता के सोपान चढ़ गए तथा सर्वाधिक लोकप्रिय साँगी , सूर्यकवि का दर्जा हासिल कर गए । प्रारम्भ में इनके साँग श्रंगार रस से परिपूरित थे जो बाद में सामजिकता, नैतिक मूल्यों एवं अध्यात्म का चरम एहसास लिए हुए हैं । इस प्रकार इन्होने समाज के हर वर्ग मे अपनी पैठ बनाई जिस कारण आज भी इनकी कई काव्य पंक्तियाँ हरियाणवी समाज में कहावतों कोई भांति प्रयोग कि जाती हैं ।
श्री लखमीचन्द बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । वे केवल एक लोककवि या लोक कलाकार ही नहीं अपितु एक उदारचेता , दानी ,एवं लोक-कल्याण कि भावना से ओतप्रोत समाज-सुधारक थे । इनकी बुद्धिमत्ता एवं गायन कौशल को देखकर प्रसिद स्वतन्त्रता सेनानी एवं संस्कृत के विद्वान पं॰ टीकाराम(रोहतक निवासी ) ने इनको बहुत दिनों अपने पास ठहराया तथा संस्कृत भाषा एवं वेदों का अध्ययन कराया । श्री लखमीचन्द द्वारा रचित सांगों की संख्या बीस से अधिक है जिनमे प्रमुख हैं – नौटंकी , हूर मेनका ,भक्त पूर्णमल, मीराबाई , सेठ ताराचंद , सत्यवान-सावित्री , शाही लकड़हारा , चीर पर्व (महाभारत ) कृष्ण-जन्म ,राजा भोज – शरणदेय ,नल-दमयंती , राजपूत चापसिंह ,पद्मावत ,भूप पुरंजय आदि । सांगो के अतिरिक्त इन्होने कुछ मुक्तक पदों एवं रागनियों की रचना भी की है जिनमे भक्ति भावना , साधु सेवा ,गऊ सेवा , सामाजिकता , नैतिकता , देशप्रेम , मानवता, दानशीलता आदि भावों की सर्वोतम अभिव्यक्ति है । पं॰ जी की रचनाओं में संगीत एवं कला पक्ष सर्वाधिक रूप से मजबूत होता है । विभिन्न काव्य शिल्प रूप जैसे – अलंकार सौन्दर्य एवं विविधता , छंद –विधान की भिन्नता , भाषा में तुकबंदी एवं नाद सौन्दर्य , मुहावरों एवं लोकोक्तियों का कुशलता पूर्वक प्रयोग ,छंदो की नयी चाल आदि शिल्प एवं भाव गुण इन्हे कविश्रेष्ठ , सूर्यकवि , कविशिरोमणि जैसी उपाधियाँ देने को सार्थक सिद्ध करते हैं ।

हरियाणवी संस्कृति के पुरोधा और लोकनायक पं॰ लखमीचन्द का देहांत सन 1945 में मात्र 44 वर्ष की आयु मे ही हो गया ।

Labels: , ,